Breaking News

शिकोहाबाद : दरोगा के पिस्टल से चली गोली, कांस्टेबल की मौत

लखनऊ। शिकोहाबाद में एंटी रोमियो में तैनात दरोगा अपनी पिस्टल को साफ कर रहा था तभी पिस्टल से गोली चल गई और सामने बैठे कांस्टेबल के सिर में जाकर लग गई। कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

शिकोहाबाद में एंटी रोमियो टीम

कांस्टेबल शिव कुमार मिश्रा शिकोहाबाद में एंटी रोमियो टीम के वाहन का चालक था। उसी टीम में एसआई इंद्रजीत भी तैनात है। शनिवार की दोपहर में दमकल विभाग कार्यालय में तखत पर बैठकर दोनों ने खाना खाया और फिर दरोगा इंद्रजीत अपनी सर्विस रिवाल्वर को साफ करने लगा। जैसे ही दरोगा ने पिस्टल साफ करने के बाद मैग्जीन को पिस्टल में फंसाया वैसे ही पिस्टल से गोली चल गई। गोली दरोगा के सामने बैठे कांस्टेबल शिव कुमार के सिर में लगी और मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी देहात महेंद्र सिंह ने बताया कि कांस्टेबिल के पुत्र शिवम ने आरोपी दरोगा के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दरोगा को पुलिस हिरासत में ले रखा है। आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...