Breaking News

अमेरिका: अलास्का पेनिनसुला में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, 8.2 बताई गई तीव्रता

अमेरिका के अलास्का पेनिनसुला में  भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.2 बताई गई। इनके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।

इसका असर केंद्र से कहीं दूर तक हुआ है। भूकंप के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।यूएसजीएस के मुताबिक बाद में कम से कम दो और झटके आए हैं जिनकी तीव्रता 6.2 और 5.6 बताई गई है।

पिछले सात दिन में इस इलाके के 100 मील के अंदर 3 की तीव्रता से ज्यादा का भूकंप नहीं आया है।भूकंप के झटकों के बाद दक्षिण अलास्का, अलास्का के पेनिनसुला और एलेउटियन टापू पर सुनामी की चेतावनी दी गई है.

जिसे बाद में वापस ले लिया गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के पश्चिमी तट पर होने वाले नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

About News Room lko

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...