लखनऊ। आज खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा कुडिया घाट गोमती नदी के तट पर सफाई की गई। उन्होंने वृक्षों के सूखे पत्तों को एक गड्ढे में दबा दिया, जिससे वह आगे खाद के रूप में उपयोग हो सके। इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर की भी सफाई की गई।
प्राचार्या डॉ अंशु केडिया द्वारा स्वच्छता और सफाई के महत्व को बताते हुए कहा कि साफ सफाई की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी चाहिए और आसपास भी स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। आजकल जो नए नए तरह के बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं उनसे बचने के लिए शरीर के बाहर और अंदर की सफाई जरूरी है।
👉अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर नवयुग कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
इस मौके पर NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनामिका एवं डॉक्टर सुनीता यादव द्वारा शपथ दिलाई गई कि स्वयं एवं आसपास के नागरिकों को स्वच्छता के संदर्भ में भी जागरूक करेंगे। डॉ स्नेहलता एवं डॉ रुचि यादव ने इस अभियान को संपन्न करवाने में सहयोग दिया।