Breaking News

शाहीन बाग मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक टाली, ये है वजह

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली में होने वाले चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को होने वाली सुनवाई टाल दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्योंकि दिल्ली में चुनाव हैं, ऐसे में इस मामले पर सोमवार को सुनवाई करना उचित होगा। दायर याचिकाओं में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली अहम सड़क के बंद हो जाने से लाखों लोगों को हो रही दिक्कत का सवाल उठाया गया है। शाहीन बाग में करीब 55 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है।

बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर कई दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शन जारी हैं। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं।प्रदर्शनकारी लगातार मोदी सरकार पर संविधान को कुचलने और लोकतंत्र को खत्म करने जैसे आरोप लगा रहे है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- 27 से 29 अप्रैल के बीच फाइनल होगा टिकट, मेरी जीत पक्की

हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट कैसरगंज में पांचवें चरण में वोटिंग है। यहां 26 अप्रैल से नामांकन ...