अफगानिस्तान और नामीबिया (AFG vs NAM) के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 27वां मैच खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
नामीबिया की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में अफगान टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह ऐसी टीम नहीं है जिसे हल्के में लिया जाए.
इस टीम में पास राशिद खान (Rashid khan) सहित वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है. राशिद के अलावा मुजीब उर रहमान और कप्तान मोहम्मद नबी ने दुनिया भर के अलग – अलग टी20 लीग टूर्नामेंटों में खेलकर अपने कौशल को शानदार तरीके से निखारा है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नईब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन और नवीन उल हक.
नामीबिया की प्लेइंग 11: क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीज, जेजे स्मिट, जेन फ्रीलिंक, पिक्की या फ्रांस, जेन निकोल लोफी-ईटन, रुबेन ट्रम्पेलमैन और बर्नार्ड सोल्ट्ज.