Breaking News

एएफसी अंडर-23 एशियाई फुटबॉल क्वालिफायर में टीम इंडिया ने पेनाल्टी शूटआउट में किर्गिस्तान को दी शिकस्त

गोलकीपर धीरज सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ग्रुप ई मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में किर्गिस्तान को 4-2 से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। यह एएफसी अंडर-23 एशियाई फुटबॉल क्वालिफायर में टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

 मैच के ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमों के ग्रुप में चार अंक रहे और साथ ही गोल अंतर भी समान (शून्य) था। दोनों टीमों ने सभी मैचों में समान दो गोल दागे।

ग्रुप ई में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का फैसला करने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। यूएई ने ओमान को 2-0 से हराया और ग्रुप ई में शीर्ष पर रहा।

पेनाल्टी शूटआउट में धीरज ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों के दो शॉट रोके जबकि भारत की ओर से राहुल केपी, रोहित दानु, सुरेश सिंह और रहीम अली ने गोल दागे।

About News Room lko

Check Also

विद्यालयी अंडर 19 बैटमिंटन की राष्ट्रीय टीम में सूर्यांश चयनित

अम्बेडकरनगर। जनपद के भीटी विकास खंड के आमी गांव के अतुल त्रिपाठी (बब्बन तिवारी) के ...