Breaking News

टैम्पो चालकों ने किया रोड जाम

रामगढ़/औरैया। कस्बा रामगढ़ में बिधूना तिराहे पर आज रविवार की सुबह ही लगभग दो दर्जन टैम्पो चालकों ने रोड जाम कर दिबियापुर बिधूना जाने वाली बसों को रोका , और बस चालको के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टैम्पो चालको ने करीब एक घण्टा जाम लगाया।

सूचना पर पहुंची हरचंदपुर पुलिस ने टैम्पो चालको को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। वही टैम्पो चालको का आरोप है, कि बस चालक व परिचालक आए दिन हम लोगों के साथ मारपीट करते हैं। हम लोगो को टैम्पो में सवारी नही भरने देते। करीब एक घण्टा बाद पहुचीं चौकी हरचंदपुर की पुलिस ने जाम खुलवाया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त नवीन छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने MCom, MBA, MSW, MA English, Economics, Political Science, BCom तथा BBA ...