Breaking News

हाड कपाऊ ठंड के बावजूद नहीं जले अलाव, गरीबों की बड़ी मुश्किल

बिधूना/औरैया। हाड मांस कपाऊ ठंड पड़ने के बावजूदबिधूना व अछल्दा ब्लाक क्षेत्रों में कहीं भी अलाव नहीं जले हैं जिससे ठंड से ठिठुर रहे गरीबों की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई हैं। क्षेत्रीय जागरूक लोगों व पीड़ित गरीबों ने जल्द सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाने की मांग की है।

पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण सर्दी के बावजूद बिधूना व अछल्दा विकास खंडों में कहीं भी अलाव जलते नजर नहीं आए हैं ऐसे में बेघर बे आसरा गरीबों दिहाड़ी मजदूरों की ठंड के कारण दिक्कतें काफी बढ़ी हुई है। आलम यह है कि ठंड से कांपते गरीब परेशान हैं।

गरीब कागज टायर जलाकर आग सेकते नजर आ रहे हैं। कस्बा अछल्दा के मोहल्ला हरी गंज सराय बाजार के गरीब अधिक परेशान हैं। क्षेत्र के जागरूक लोगों का ठंड से ठिठुर रहे गरीबों ने शासन व जिला प्रशासन से जल्द सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के साथ कंबल वितरित कराने की मांग की है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

240 युवा विधान भवन में देंगे भाषण, अध्यक्ष बोले-सीएम योगी मैनेजमेंट के शिल्पकार

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से विधान भवन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत ...