बता दें बांग्लादेश के 60 खिलाड़ी सोमवार को आकस्मित हड़ताल पर चले गए थे जिनमें शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम भी शामिल थे। ये सभी खिलाड़ी अपनी 11 मांगों को लेकर हड़ताल पर गए थे। हड़ताल के बाद हिंदुस्तान व बांग्लादेश सीरीज पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे जिसका आगाज अगले महीने से होना है। बुधवार रात बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड व सीनियर खिलाड़ियों की मीटिंग हुई जिसमें सभी मामले सुलझा लिए गए।
बांग्लादेश खिलाड़ियों की अहम मांगें
बांग्लादेश क्रिकेट खिलाड़ियों ने बोर्ड के सामने जो 11 मांग रखी थी उनमें सबसे अहम बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजी मॉडल को रद्द करने के निर्णय को वापस लेना था। इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों ने बांग्लादेशी बोर्ड के पिछले दिनों निर्णय लिया था कि बीपीएल में हर टीम में कम से कम एक लेग स्पिनर होना महत्वपूर्ण है। जिसके विरूद्ध शाकिब अल हसन ने आवाज उठाई थी। हालांकि बोर्ड ने अब इन सभी मांगों को मानने की बात कही है व अब टीम इंडिया व बांग्लादेश की टी20 व टेस्ट सीरीज तय समय पर ही प्रारम्भ होगी।
भारत-बांग्लादेश सीरीज
बता दें बांग्लादेश की टीम अगले महीने हिंदुस्तान के दौरे (India vs Bangladesh) पर आ रही है। यहां वो 3 टी20 व 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का आगाज 3 नवंबर से होगा। दूसरा मैच राजकोट में 7 नवंबर व तीसरा मैच नागपुर में 10 नवंबर को खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 14 नवंबर से इंदौर में प्रारम्भ होगी जो दुनिया टेस्ट चैंपियनशिप का भाग है। दूसरा व अंतिम टेस्ट कोलकाता में 22 नवंबर से खेला जाएगा।