सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold price today) 0.7 फीसदी बढ़कर 48,003 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी की दरें 1.2 फीसदी उछलकर ₹71,940 प्रति किलोग्राम हो गईं.
Motilal Oswal के एनालिस्ट मानव मोदी का कहना है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले, बढ़ती महंगाई के अनुमानों, मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर जैसे फैक्टर्स के चलते सेंटीमेंट्स को मजबूती मिलेगी जिससे सोने के दाम बढ़ेंगे.
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bond) की पहली बिक्री 17 मई यानी सोमवार से शुरू हो रही है. यह 5 दिन तक चलेगी यानी आपके पास 5 दिन बाजार से कम रेट्स में सोना खरीदने का मौका है.
एनालिस्ट्स और फंड मैनेजर्स सोने की कीमतों को लेकर काफी बुलिश हैं. घरेलू बाजार में बजट के बाद कीमतों में प्राइस करेक्शन आया जिससे एक अच्छे लेवल पर खरीदारी का मौका बना, अभी 50,000 रुपये का लक्ष्य सामने है, जो कि 12-15 महीनों में 56,500 रुपये या इसके ऊपर जा सकता है.