Breaking News

विद्युत कटौती से ग्रामीणों में रोष व्याप्त, नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली

बिधूना/औरैया। जनला के बेेला कस्बा अंतर्गत ग्राम भदौरा, शिवरा, महू, दुबहा, गोंडा, रामनगर, ककराही, कल्यानपुर समेत लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। जबकि प्रदेश सरकार ग्रामीण इलाकों में अठ्ठारह से बीस घण्टे विद्युत सप्लाई देने का दावा कर रही है। लेकिन सरकार के सारे दावे फेल नजर आ रहे हैं।

गांव के लोगों का कहना है कि बिजली की इतनी कटौती होती है जिसका कोई जवाब नहीं। ऊपर से गर्मी की वजह से लोंगो को आफत झेलनी पड़ रही वो अलग।

ग्रामीणों का आरोप है कि जब पर्याप्त बिजली नहीं दे सकते हैं, तो हर महीने बेवजह बिल का भुगतान हम लोग क्यों करें। ग्रामीणों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द ही विद्युत आपूर्ति को सुचारू नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं। अन्यथा बिजली के बिल में कटौती करके हम ग्रामीणों को राहत प्रदान किया जाए।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...