Breaking News

जानकीपुरम विस्तार के निवासियों को मिला Green Belt सौंदर्यीकरण का उपहार, जल्द शुरू होगा कार्य

Lucknow। जानकीपुरम विस्तार योजना के सृष्टि, स्मृति और सरगम अपार्टमेंट के सामने स्थित ग्रीन बेल्ट (Green Belt) के सौंदर्यीकरण की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। लखनऊ जनकल्याण महासमिति (Lucknow Jankalyan Mahasabha) के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा (Vivek Sharma) द्वारा पिछले वर्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) उपाध्यक्ष से इस संबंध में अनुरोध किया गया था।

संभल को 11 जोन और 28 सेक्टर में बांटा, सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी; बवाल के बाद से सुरक्षा चाकचौबंद

जानकीपुरम विस्तार के निवासियों को मिला Green Belt सौंदर्यीकरण का उपहार, जल्द शुरू होगा कार्य

इस निवेदन के परिणामस्वरूप, LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार (Prathamesh Kumar) ने ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकरण के लिए ₹72 लाख की अवस्थापना निधि स्वीकृत कर दी है। कुर्सी रोड के सौंदर्यीकरण और ग्रीन बेल्ट को व्यवस्थित करने हेतु प्राधिकरण की टीम ने क्षेत्र का सर्वेक्षण किया था।

कार्य की औपचारिक शुरुआत जल्द ही क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा (MLA Dr Neeraj Bora) द्वारा की जाएगी। इस पहल से अपार्टमेंट वासियों को एक सुव्यवस्थित और हरियाली से भरपूर वातावरण मिलेगा, जिससे क्षेत्र की सुंदरता और जीवन स्तर में सुधार होगा।

निवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी

कुर्सी रोड पर स्थित् सृष्टि, स्मृति और सरगम अपार्टमेंट के सामने की ग्रीन बेल्ट में बेतरतीब ढंग से लगे पेड़ों और अव्यवस्था के कारण वर्षों से रखरखाव की समस्या बनी हुई थी। इस मुद्दे को लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद प्राधिकरण ने आवश्यक कार्रवाई की।

अब जल्द ही इस ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण होगा, जिससे जानकीपुरम विस्तार (Jankipuram Extension) में हरियाली बढ़ेगी और अपार्टमेंट्स की सुंदरता निखरेगी। स्थानीय निवासियों ने इस फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की है और लखनऊ विकास प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया है।

बलिदान दिवस पर विशेष : स्मरण गांधीवादी क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी का, जिनके लिए कौमी एकता थी सर्वोपरि

About Samar Saleel

Check Also

बदरीनाथ धाम में तेजी से पिघल रही बर्फ, एक अप्रैल से शुरू होंगी यात्रा की तैयारियां, टीम ने किया निरीक्षण

गोपेश्वर। यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) और नगर पंचायत ...