- अज्ञात बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम
- स्टूडियो में पहुंचे ग्राहको ने दी हत्या की जानकारी
- कैमरा भी अपने साथ उठा ले गए हत्यारे
कुशीनगर/कसया. तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के जोकवा बाजार इलाके में पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के बगल स्थिति स्टूडियो संचालक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। हत्यारे अपने साथ कैमरा व अन्य कीमती समान भी उठा ले गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का पता नही चल सका है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जोकवा बाजार निवासी आनन्द पाण्डेय की पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के बगल में आनन्द फोटो स्टूडियो की दुकान है। इसका संचालन बेटा बिट्टू पाण्डेय(18) कर रहा था। शुक्रवार को दिनदहाड़े स्टूडियों संचालक बिट्टू की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर काफी गहनता से जांच किया। खोजी कुत्ता घटना स्थल से थोड़ी दूर पर ही स्थित मृतक के घर के पास के दो घरों में तक गया और वापस लौट आया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।