लखनऊ- राजधानी के चौक थानाक्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद पर एक युवक चाय दुकानदार को चाकू दुकानदार को चाकू से हमला कर दिया । चाकू के हमले से चाय दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गया । घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्द्रपाल सिंह उम्र करीब 65 वर्ष चौक थानाक्षेत्र के ओ0पी0डी0के0जी0एम0यू0 के गेट के सामने चाय की दुकान लगाते थे ।बीती रात मोहित कश्यप नामक युवक ने एक मामूली विवाद पर इन्द्रपाल पर चाकू से हमला कर दिया।हमले मे इंद्रपाल बुरी तरह घायल हो गए । जिन्हे ट्रामा सेन्टर लखनऊ ले जाया गया, जहां पर डाक्टरो ने इन्द्रपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।
चौक थानाध्यक्ष ने बताया की इस प्रकरण मे मुकदमा दर्ज करते हुये नामजद अभियुक्त मोहित कश्यप पुत्र रमेश कश्यप निवासी रामाधीन इन्टर कालेज के पीछे राजू का मकान थाना हसनगंज लखनऊ को माल गोदाम तिराहा थाना क्षेत्र चैक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अद्द आलाकत्ल बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्व थाना चैक पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।