Breaking News

Paris, AI Action Summit में बोले PM Modi – Humanity के लिए नया Code लिख रहा है AI

International Desk। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को पेरिस (paris) के ग्रैंड पैलेस में आयोजित एआई एक्शन समिट (AI Action Summit) में प्रभावशाली भाषण दिया। पीएम मोदी ने कहा कि एआई (AI) हमारी अर्थव्यवस्था (Economy), सुरक्षा (Security) और समाज (society) को नया आकार दे रहा है। एआई (AI) इस सदी में मानवता (Humanity) के लिए कोड (Code) लिख रहा है। अभी एआई युग का प्रारंभिक चरण है। एआई मानवता (Humanity) को नई दिशा देगा।

 

AI Action Summit को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप अपनी मेडिकल रिपोर्ट किसी एआई एप पर अपलोड करते हैं तो वह एप सरल भाषा उसका मतलब समझा देगा। यदि आप उसी एप से किसी व्यक्ति की बाएं हाथ से लिखने की छवि बनाने के लिए कहते हैं तो ज्यादा संभावना है कि एप किसी व्यक्ति को उसके दाएं हाथ से लिखते हुए दिखाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि AI की सकारात्मक क्षमता अद्भुत है। लेकिन, इसमें कई पूर्वाग्रह भी हैं, जिनके बारे में हमें सावधानी से सोचने की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाने वाला ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना होगा। हम सभी को ऐसा गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर विकसित करना चाहिए जो पक्षपात रहित हो। प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण के लिए मानव केंद्रित एप्लिकेशन बनाने चाहिए।

Prayagraj Maha Kumbh : श्रद्धालुओं की अथाह भीड़ के चलते स्थानीय लोग हाउस अरेस्ट, आवश्यक वस्तुओं की व्यापक कमीं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को उद्धृत करते हुए कहा कि हमें मिलकर प्रभावी और उपयोगी प्रौद्योगिकी का विकास सुनिश्चित करना होगा। अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने फ्रांस के
राष्ट्रपति मैक्रों का इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने तथा स्वयं को इसमें आमंत्रित करने के लिए आभार प्रकट किया।

About reporter

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय में 14 और 15 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

लखनऊ। अर्थशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 14 और 15 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ...