Breaking News

औरैया में तीन दिवसीय बसंत मेला का हुआ शुभारंभ

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को खंड विकास कार्यालय सदर के परिसर में नाबार्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बसंत मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया।

मेले में आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा कई प्रकार की अनूठी सामग्रियों की प्रदर्शनी स्टाल लगाई गई, जिसका जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया।

बसंत मेला

जिलाधिकारी ने बसंत मेला की सराहना करते हुए कहा कि नाबार्ड का आजीविका मिशन के सहयोग से प्रदेश की महिलाओं को नई राह मिल रही है, जिससे कि महिलाएं अपने आप में अपना कार्य कर सक्षम बन रही हैं।

पुलिस ने मुठभेड़ में चार गांजा तस्कर किए गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, 35 किलो गांजा, तमंचा व बिना नम्बर की स्कार्पियो कार की बरामद

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले से महिलाओं का उत्साहवर्धन बढ़ता है और अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं का नाम आगे बढ़ता है।

बसंत मेला

उन्होंने सभी महिलाओं को लगन के साथ कार्य करने की बात कही और नाबार्ड व आजीविका मिशन को जनपद की अच्छी प्रतिभाओं को प्रदेश स्तर तक ले जाने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि जनपद का नाम आगे बढ़े इसलिए महिलाओं को शक्ति प्रदान करने में आपका सहयोग सराहनीय है।

रिपोर्ट-राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे में यात्रियों को अनावश्यक लम्बी कतार से बचाने के लिए मोबाइल से टिकट प्राप्त करने की व्यवस्था लागू

लखनऊ। रेल यात्रियों की सुविधा को उन्नयन किये जाने की दिशा में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ ...