Breaking News

तीन दोस्तों ने बदला लेने के लिए खेल यह खूनी खेल, दो दुश्मनों को मृत्यु के घाट उतारकर…

दिल्ली के छावला में तीन दोस्तों ने बदला लेने के लिए खूनी खेल खेला. उन्होंने दो दुश्मनों को मृत्यु के घाट उतार दिया, मगर जब वे तीसरी मर्डर करने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. शनिवार दोपहर छावला से अरैस्ट आरोपियों मंयक, सचिन  कपिल के पास से दो पिस्तौल  बाइक बरामद हुई है.

पुलिस उपायुक्त आंटो अल्फोंस ने बताया कि 26 अक्तूबर को छावला गांव में युवक जितेन्द्र की गोली मारकर मर्डर कर दी गई थी. एसीपी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में छावला थाने के अतिरिक्त स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार  एसआई रंजिव त्यागी की टीम को मुद्दे की जाँच के लिए लगाया गया.

सीसीटीवी से सुराग मिला 

पुलिस ने छावला से झज्जर तक 350 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इस दौरान पुलिस बहादुरगढ़ निवासी एक आरोपी के घर तक जा पहुंची. पुलिस को शनिवार दोपहर सूचना मिली कि तीनों दोस्त छावला में किसी की मर्डर करने आएंगे. पुलिस ने झटीकरा रोड स्थित रेवला मोड़ पर तीनों को दबोच लिया.

तीसरी मर्डर से पहले पकड़े आरोपी मयंक ने पुलिस को बताया कि उसने अपने गांव के जितेंद्र की विवाह अपने मामा की बेटी से कराई थी. मगर जितेंद्र की पत्नी ने उसे छोड़ दिया तो उसके परिजन ताना देने लगे. इस पर मयंक ने दोस्तों संग जितेंद्र की मर्डर कर दी.वहीं, कपिल के बड़े भाई को पड़ोसी सन्नी ने पीट दिया था. इस पर उन्होंने 26 अक्तूबर को ही उसकी मर्डर कर दी. उधर, आरोपी सचिन की प्रेमिका उसे छोड़कर जानकार रोबिन के पास चली गई. रोबिन के ताना मारने पर तीनों उसकी मर्डर करने जा रहे थे.

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: 64 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स और प्रशिक्षकों को मिला  CO एवं GC प्रशंसा पत्र 

लखनऊ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी, (64 UP Battalion NCC) लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत ...