बेव़फाई का ख़िताब
अपनेपन का हिसाब भी वो बेहिसाब दे गयी
चंद खुशियाँ दीं लेकिन गम लाज़वाब दे गयी।साथ-साथ जीने मरने के सजाए थे जो सपने
तोड़कर के वो सारे के सारे ही ख्वाब दे गयी।सीखकर वो मुझ से इश्क़ की सब बारीकियाँ
मुझे ही वो इश्क़ सिखाने वाली किताब दे गयी।मैं तो अब भी करता हूँ उसी से सच्ची मोहब्बत
वो भले ही मुझको बेव़फाई का ख़िताब दे गयी।मोहब्बत की बीमारी भी लाईलाज है ऐ निर्मल
डाक्टरों से पहले तो धड़कन ही जबाब दे गयी।आशीष तिवारी निर्मल, रीवा मध्यप्रदेश
Tags Infidelity Title of Infidelity बेव़फाई का ख़िताब
Check Also
BLF Awards 2025 : शॉर्टलिस्ट हुईं किताबें, 23 फरवरी को दिल्ली में होगी घोषणा
वाराणसी। बनारस लिट फेस्ट (Banaras Lit Fest) ने अवार्ड्स के लिए हिंदी और अंग्रेजी में ...