• छापेमारी के नाम पर व्यापारी का उत्पीड़न न करने की मांग
बिधूना। जीएसटी हो लेकर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर हो रही छापामारी के विरोध में सोमवार को व्यापार मंडल संगठन के बेनर तले कस्बा के व्यापारियों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौपकर कहा कि छापामारी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न न किया जाये।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार के कस्बा के व्यापारियों ने जीएसटी छापामारी के विरोध में हांथ में बेनर लेकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी के नाम पर हो रही छापामारी को रोके जाने की मांग की। कस्बा के व्यापारी सबसे पहले दिबियापुर रोड़ तिराहे पर एकत्रित हुये।
जहां से व्यापार नहीं तो सरकार नहीं लिखा बेनर हांथों में लेकर व व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुये तहसील के लिए पैदल मार्च किया।। व्यापारी नारे लगाते हुए मुख्य बाजार, फीडर रोड़, भगत सिंह चौराहा, किशनी रोड़ होते हुए तहसील परिसर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधकारी को सौंपा।
इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि वह जीएसटी छापामारी के खिलाफ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने आये थे। कहा कि व्यापारी परेशान न किया जाये। व्यापारी कोई चोर उचक्का नहीं है वह जीएसटी देता है।इसलिए हमारी मांग है कि छापामारी के नाम पर व्यापारी को परेशान न किया जाये। इस दौरान कृष्ण कुमार वर्मा छुटंकू, लालजी गुप्ता, नीलेश पोरवाल, कौशल पोरवाल, शीलू शर्मा, सुनील स्वर्णकार, मनीष गुप्ता, सीटू गुप्ता, चंदन गुप्ता आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन