Breaking News

होनहार बिटिया सहित दंत चिकित्सक को व्यापारियों ने किया सम्मानित

लखनऊ। आज रानी बाई लक्ष्मी स्कूल की छात्रा आरती यादव जिसने सीबीएसई बोर्ड में 98.6% अर्जित उसे सम्मानित किया। गौरतलब हो, होनहार बेटी के पिता सेक्टर 17 इंदिरा नगर में बाटी चोखा की दुकान चलाते हैं।

होनहार बिटिया सहित दंत चिकित्सक को व्यापारियों ने किया सम्मानित

‘बहुत गलत किया’, अग्निपथ योजना पर राजनीति से रोकने को लेकर चुनाव आयोग पर चिदंबरम ने जताई नाराजगी

यह उपलब्धि हासिल कर के आरती ने ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि अभाव का रोना रोकर जिंदगी में असफल होने की दुहाई देने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा भी बनी।

होनहार बिटिया सहित दंत चिकित्सक को व्यापारियों ने किया सम्मानित

इस खुशी के अवसर पर लखनऊ व्यापार मंडल के नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष वर्मा ने अपने कार्यालय पर मुंशी पुलिया के व्यापारियों के द्वारा आरती यादव को सम्मानित किया। इसके साथ ही शुभ अवसर पर प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ उमेश सिंह को भी सम्मानित किया।

होनहार बिटिया सहित दंत चिकित्सक को व्यापारियों ने किया सम्मानित

इस मौके पर लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री सोहेल हैदर अल्वी, कोषाध्याय देवेंद्र गुप्ता, फैजाबाद रोड के अभिषेक चौहान, मनोज सिंह, प्रशांत गुप्ता, तरुण चतुर्वेदी, शिवेंद्र पांडे, रामायण श्रीवास्तव, राजू वर्मा, विशाल रस्तोगी, जावेद अली सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

भारत से कुवैत पहुंचते ही मौत की आग में समाए लोकनंदम; केरल के राज्यपाल बोले- हादसा शब्दों से परे

कुवैत के मंगफ इलाके में एक छह मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 49 ...