Breaking News

TVS ने लॉन्च किये Apache RTR BS6 बाइक के दो नए वैरिएंट, जानिए फीचर्स और कीमत

TVS मोटर ने भारत में TVS Apache RTR 200 4V और TVS Apache RTR 160 4V मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च कर दिया है. टीवीएस के ये दोनों ही वैरिएंट Bs6- कंप्लेंट हैं. इन बाइक्स में रेस ग्राफिक्स, फेदर टच स्टार्ट, एलईडी हेडलैंप बेहतर तरीके से पेश किया है. 2020 टीवीएस अपाचे आरटीआर 4 वी मोटरसाइकिलों की नई सीरीज टीवीएस मोटर्स की बीएस-VI वाहनों की पहली लॉन्चिंग होगी. टीवीएस ने दोनों बाइक के लिए रेस ट्यून्ड-फ्यूल इंजेक्शन ‘आरटी-फाई’ तकनीक पेश की है.

TVS Apache RTR 200 4V में 197.75cc सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, फोर-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन मोटर द्वारा संचालित है. इसमें पांच-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. इंजन विकसित करने वाली कंपनी ने 8500 RPM पर 20.5 PS की पॉवर और 7500 RPM पर 16.8 Nm का टार्क देने का दावा किया है. TVS Apache RTR 200 4V डुअल-चैनल ABS के साथ RLP (रियर व्हील लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन) कंट्रोल और RT-Slipper क्लच के साथ आएगा.

TVS Apache RTR 160 4V मोटरसाइकिल में एडवांस्ड इंजन 159.7 cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, फोर-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8250 RPM में 16.02 PS और 7250 RPM पर 14.12 Nm का उत्पादन करता है. इस बाइक में भी पांच-स्पीड सुपर-स्लिक गियरबॉक्स दिए गए हैं. TVS Apache RTR 160 एक ऑल-न्यू ड्यूल-टोन सीट के साथ पेश की गई है.

Apache RTR 160 4V (ड्रम) को, 99,950 में लॉन्च किया गया है, जबकि RTR 160 4V (डिस्क) की कीमत 160 1.03 लाख रखी गई है. BS6 Apache RTR 200 4V ache 1.24 लाख कीमत के साथ पेश की गई है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...