अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एव एमबीबीएस भाग-दो की परीक्षा में 11 हजार 355 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें 173 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सोमवार को प्रथम पाली की परीक्षा में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज, अम्बेडकर नगर में एमबीबीएस प्रोफेशनल भाग-दो की चल रही परीक्षा में दो छात्र नकल करते हुए पकड़े गए।
इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रोफेशनल भाग-दो के जनरल सर्जरी के प्रश्न-पत्र में सचलदल ने दो छात्रों को अनुचित साधन का प्रयोग करते धरा।
भारत की हार पर पाकिस्तानी मना रहे जश्न, पठान के डांस का वीडियो कर रहे शेयर
विश्वविद्यालय की प्रथम पाली की परीक्षा में 955 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 10400 परीक्षार्थी शामिल रहे। इनके सापेक्ष क्रमशः 15 व 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 4587 छात्र व 6768 छात्राएं शामिल रही।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह