Breaking News

आम की गुठली से बनी दलिया खाने से दो महिलाओं की मौत, छह की हालत गंभीर, डॉक्टर को फूड पॉइजनिंग का संदेह

भुवनेश्वर:  ओडिशा के कंधमाल जिले में आम की गुठली से बनी दलिया खाने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दलिया को खाने से छह अन्य बीमार भी हो गए। एक अधिकारी ने कहा कि दरिंगबाड़ी ब्लॉक के मंडीपंका गांव में आम की गुठली से बनी दलिया दूध या पानी में जई उबालकर बनाया जाने वाला एक साधारण डिश है। डॉक्टर को फूड पॉइजनिंग का संदेह है।

गजपति जिले के मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान गुरुवार को दो महिलाओं की मौत हो गई। एक अन्य महिला को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उसने अपनी आखिरी सांस ली। दलिया खाने के बाद बीमार होने वाले छह मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल गंभीर है। स्वास्थ्य सुविधा के एक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुब्रत दास ने कहा, “सभी छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमें संदेह है कि फूड पॉइजनिंग के कारण ये सभी बीमार हुए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही कारण का पता लगेगा।”

पत्नी को बेहोश कर कर दी हत्या
ओडिशा में पत्नी को बेहोश कर उसकी हत्या करने के मामले में व्यक्ति की गिरफ्तारी पर भुवनेश्वर के डीसीपी ने प्रतिक्रिया दी। डीसीपी पिनाक मिश्रा ने कहा, “28 अक्तूबर को हमें एमएलसी मिली, जिसमें कह गया था कि भरतपुर पीएस में पहले रिपोर्ट किए गए अप्राकृतिक मौत के मामले में गड़बड़ी हुई थी। खुलासा हुआ कि मृतक महिला को बेहोशी की दवा दी गई थी। विशेष टीम इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में मृतक के पति और उसकी महिला मित्र शामिल है। यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है। इस मामले में पति और दो महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

About News Desk (P)

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...