Breaking News

घर पर बना हुआ फेशियल मास्क यूज़ करके अपनी रुखी स्किन को बनाए सॉफ्ट व ग्लोविंग

रूखी स्कीन पर केयर करने का सबसे अचछा उपाय है फेसिअल पर आप रोज रोज फेसिअल तो नहीं कर सकती इसलिए इन नेचुरल चीज़ो के प्रयोग से घर पर मसाज या फेसिअल कर सकती है. वैसेस्किन में जब नमी की कमी होती है तो स्किन के ड्रायनेस की समस्या पैदा होती है. ऐसे में समय-समय पर फेशियल करवाना अच्छा होता है. मार्केट में फेशियल कराने में बहुत ज्यादा ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं. ऐसे में घर पर बना हुआ फेशियल मास्क यूज़ किया जा सकता है.

एलोवेरा फेशियल:एलोवेरा फेशियलचेहरे की स्कीन के लिए बहुत ज्यादा हेल्दी  बेनेफिशियल माना जाता है. इससे स्किन के फटने की समस्या नहीं होती. वैसे तो रोज रात को सोते समय एलोवेरा कारागार लगाकर सोने से चेहरा कभी नहीं फटता. लेकिन बेहतर परिणामों के लिए इसका फेशियल भी प्रयोग कर सकते हैं. क्योंकि स्कीन को पोषण देने के साथ स्कीन को हाईड्रेट करना महत्वपूर्ण है जो एलोवेरा चेहरे को देता है. एलोवेरा मास्क बनाने के लिए एलोवेरा कारागार में ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट से रोज प्रातः काल एक घंटे के लिए मसाज करें. इससे स्किन कभी फटेगी नहीं. अगर आप इसके साथ नियमित रूप से अपनी स्किन परअच्छी क्वालिटी का एलोवेरा जेलइस्तेमाल करती हैं तो कुछ ही दिन में आपके चेहरे कीड्राइनेस पूरी तरह खत्महो जाएगी.

शहद से बढ़ाएं निखार :ड्राय स्किन के लिए हनी बहुत असरदार है. ठंड में बहुत ज्यादा तेज हवाएं चलती हैं, जो स्किन  अधिक रूखी और बेजान बना देती हैं. ऐसे में हनी मास्क यूज़ करें  स्किन को सॉफ्ट बनायें. बेहतर परिणाम के लिए आप चाहें तो हर रोज इसे चेहरे पर लगा सकते हैं. शहद के लगाने के 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें. इसे प्रतिदिन प्रयोग करने से चेहरे पर ग्लो आता है  स्किन कभी नहीं फटती.

मिनरल फेशियल:इस फेस मास्क का चेहरे पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. साथ ही ये स्किन के अंदर होने वाले मिनरल्स की कमियों को भी पूरा कर देता है. इस फेस मास्क से स्किन को पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिशन मिलता है.इस पैक में सबसे पहले चेहरे की स्क्रबिंग की जाती है. इससे स्कीन की डीप क्लींजिंग हो जाती है. इस फेशियल से स्कीन निखरी और हेल्दी नजर आती है. इसके लिए दूध  दही में हल्का सा मुल्तानी मिट्टी  एक चुटकी हल्दी मिलाएं. अब इस पेस्ट से चेहरे की आधे घंटे तक मसाज करें. आधे घंटे बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरा साफ  क्लीन नजर आएगा.

बादाम और शहद का पैक:अगर फलों से एलर्जी है या फल नहीं ले पा रही हैं तो बादाम  शहद का फेस पैक भी यूज़ कर सकती हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए घर में 4-5 बादाम पीसकर उसमें शहद मिला लें. फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट तक इस पैक को सूखने दो  फिर उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. पैक को चेहरे पर से उतारने के बाद चेहरे की बादाम ऑयल से हल्की-हल्की मसाज करें. मालिश के बाद आधा छोटा चम्मच कपूर, एक चम्मच नींबू के छिलके का पाउडर, एक चम्मच बेसन को एक अंडे की सफेदी में मिलाकर बनाए गए स्क्रब से अपने चेहरे की हल्की-हल्की मसाज करें. 5-7 मिनट बाद धो डालें. इससे चेहरे पर निखार आएगा  चेहरा कभी ड्राय नहीं होगा.

गिल्सरीन  गुलाब जल:ड्राय स्किन के लिए गिलिसरीन  गुलाब जल भी अच्छा मास्क है. गिलिसरीन में गुलाब जल और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं. अब इस मिलावट को रोज रात को चेहरे पर लगाकर सोएं. प्रातः काल उठने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरे की स्किन सॉफ्ट बनती है.

फलों का मास्क:ड्राय स्किन के लिए घर पर फलों का बना हुआ फेशियल मास्क सबसे अच्छा माना जाता है. फलों का फेशियल बनाने के लिए पपीता, केला, शहद ,एवोकोडो और दूध एक साथ मिलाएं  इसे चेहरे  गर्दन पर लगाएं. इससे स्किन मॉश्चराइज होगी.

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...