Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत मण्डल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत लखनऊ, सीतापुर एवं गोरखपुर स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ‘जल सेवा’ अभियान चलाया गया, जिसमे काफी संख्या में यात्रियों को उनके कोचों में एवं प्लेटफार्म पर पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत मण्डल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये

इसी परिप्रेक्ष्य में गोंडा परिक्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा रेल परिसर की साफ सफाई की गई। ’एलईडी विडियो डिस्पले वैन, ’मोटर साइकिल रैली’ एवं आर.पी.एफ बैंड बुढ़वल रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर चौकाघाट, घाघराघाट, जरवलरोड एवं करनैलगंज होते हुए गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंची।

रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा बलरामपुर एवं बढ़नी पर ’रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से लोगों में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के संबंध में जागरूकता फैलायी गयी। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल, बहराईच ’पोस्ट’ द्वारा 03 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...