गोरखपुर। कोरोना संकट के बाद देश अनलॉक मोड पर हैं। जिससे जीवन की गति धीरे धीरे पटरी पर आती नजर आ रही है। जिससे अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म निर्माण का काम तेजी से होना शुरू हो गया है। इसी बीच गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म “बलम मोरा रंग रसिया” की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म का निर्माण कार्य सरकार के द्वारा जारी किये गये गाईड लायंस को ध्यान में रखकर किया जा रहा है ताकि कोविड संकट से बचा जाए। इस फिल्म मे पूर्वांचल के स्टार अभिनेता व लोकल बॉय विमल पांडे के साथ साथ अभिनेता दीपक दिलदार, अभिनेत्री अवंतिका यादव, साधना यादव विनोद मिश्रा, संजय वर्मा, सन्जू सोलंकी आदि मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म रोमान्स व एक्शन बेस्ड फिल्म हैं, जो इसके टाइटल से पता चल रहा है।
फिल्म माँ पितांबरा फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनेगी तथा इसके निर्माता पी.एन. सिंह व निर्देशक धीरज तिवारी हैं। तो वही गीत-(शेखर मधुर,धीरज तिवारी,राजेश मिश्रा,सोनू सुधाकर,अमर विदेशी), संगीत- अमन श्लोक, कैमरामैन-सम्राट सिंह, कोरियोग्राफर-महेश आचार्य, फाईट मास्टर- प्रदिप खड़का और पीआरओ/प्रचारक आर्यन पांडे हैं। बताते चले की अपने रोमान्टिक अंदाज के लिए मशहुर अभिनेता विमल इस फिल्म में भी अभिनेत्री अवंतिका के साथ रोमांस का तड़का लगाते नजर आएंगे। तो वही दीपक दिलदार भी अभिनेत्री साधना के साथ नैन लडाते नजर आयेंगे।
पीआरओ आर्यन पांडे से एक खास बातचीत में अभिनेता विमल पांडे ने बताया की मैं बहुत उत्साहित हूँ अपनी इस फिल्म को लेकर, क्योंकि ये फिल्म एक बेहतरीन कांसेप्ट पर बन रही है। यह पहला मौका होगा जब मैं किसी बड़े फिल्म की शूटिंग अपने शहर गोरखपुर में कर रहा हूँ। लम मोरा रंग रसिया की टीम काफी शानदार हैं और खास बात ये भी है की फिल्म के निर्देशक धीरज तिवारी भी गोरखपुर से हैं। जिससे यहाँ के लोकल लोगों का भी भरपुर सहयोग मिल रहा है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल