आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत हिंदी वेब सीरीज डार्क नाइट और अधूरी मोहब्बत रिलीज के कगार पर हैं।जिसका ट्रेलर बहुत जल्द आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज किया जायेगा। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के को-फाउंडर एवं प्रमोटर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि “डार्क नाइट” और “अधूरी मोहब्बत” की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं।वहीं पोस्ट प्रोडक्शन भी समाप्ति पर हैं। बहुत जल्द दर्शक ट्रेलर ओटीटी पर देख सकेंगे।
बता दें वेब सीरीज की कहानी मनोरंजक से भरपूर हैं।दर्शकों की पसंद के अनुसार निर्माण किया गया हैं।वहीं कलाकारों ने भी उम्दा अभिनय किया हैं। अधूरी मोहब्बत में अखिलेश और नेहा की जोड़ी देखने को मिलेगी।जबकि,डार्क नाइट में नवोदित युवा कलाकार नजर आयेंगे।
वेब सीरीज की निर्मात्री पूनम दुर्गेश सिंह, निर्देशक अमित कुमार, क्रिएटिव हेड प्रदीप सिंह, ओटीटी क्रिएटिव कुंदन सिंह, लाइन प्रोड्यूसर विनोद त्रिपाठी हैं।