Breaking News

जब रोमांटिक हीरो बना खूंखार विलेन, दमदार एक्टिंग से जीता दर्शकों का दिल

इमरान हाशमी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्होंने अनुराग बसु की ‘मर्डर’ में अश्मित पटेल और मल्लिका शेरावत के साथ काम किया। 2004 की सफलता के बाद, इमरान हाशमी ने गैंगस्टर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, द डर्टी पिक्चर और जन्नत सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री न सिर्फ रोमांटिक हीरो बल्कि विलेन के किरदार में भी काम किया है। इमरान हाशमी बॉलीवुड के वो एक्टर है जो अपनी फिल्मों से ज्यादा रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि इमरान के पिता ने भी बॉलीवुड में काम किया है। हां, आपने सही पढ़ा!

 

सुपरस्टार पिता का मोस्ट टैलेंटेड बेटा

इमरान हाशमी के पिता अनवर हाशमी मशहूर सुपरहिट  फिल्म ‘बहारों की मंजिल’ में नजर आए थे, जिसमें मीना कुमारी और धर्मेंद्र लीड रोल में थे। फिल्म का एक पुराना वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें अनवर के साथ फरीदा जलाल और मीना कुमारी भी थीं। एक फिल्म में काम करने के बावजूद भी इमरान के पिता ने अपनी बेहतरनी एक्टिंग स्किल से सभी का दिल जीत लिया। फरीदा जलाल के साथ उन्हें अपना टैलेंट दिखने का मौका मिला।

फिल्मी दुनिया से पुराना नाता

आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि इमरान हाशमी की दादी, उनके पिता के अलावा, 1950 के दशक में एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री थीं। मेहरबानो मोहम्मद के नाम से मशहूर, उन्होंने फिल्म निर्माता भगवान दास वर्मा से शादी करने के बाद अपना नाम बदलकर पूर्णिमा दास वर्मा रख लिया था। इमरान हाशमी के दादा भारत-पाक विभाजन के दौरान पाकिस्तान चले गए थे। इसके बाद उनके पिता मुंबई वापस आ गए और यहीं अपना घर बना लिया। महेश भट्ट की मां और इमरान की दादी पूर्णिमा बहनें थीं। कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां इमरान खान की दादी के साथ पर्दे पर नजर आ चुकी हैं। जी हां, अमिताभ की सुपरहिट फिल्म ‘जंजीर’ में पूर्णिमा दास वर्मा ने अमिताभ की मां का किरदार निभाया था।

विलेन बन रोमांटिक हीरो ने मचाई धूम 

सलमान खान और कैटरीना कैफ की सुपरहिट फिल्म टाइगर 3 में विलेन के किरदार तहलका मचाने के पहले इमरान कई फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले के चुके है। उन्होंने  मर्डर में देवा नाम का नेगेटिव किरदार निभाया था। गैंगस्टर में इमरान हाशमी ने आकाश कपाड़िया का रोल प्ले किया था और ऑन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में भी एक्टर ने विलेन के किरदार में नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक हीरो को एक थी डायन में इमरान ने बिजॉय चरण माथुर का नेगेटिव किरदार निभाया था।

About reporter

Check Also

सुशांत सिंह राजपूत केस से मिली राहत, लेकिन रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें अभी भी बरकरार

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बीते दिनों अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को ...