लखनऊ। विश्व कला दिवस के अवसर पर सी.डी.आर.आई. (CDRI) कैंपस में त्रिदिवसीय कला शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय नौसेना के भूतपूर्व अधिकारी तथा वर्तमान में शहर के जाने माने चित्रकारों में शामिल आशीष आनन्द आर्य “इच्छित” की बॉलपेन से बने चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।
👉Agriculture Robot : किसानों का किफायती दोस्त
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत कैंपस में रहने वाले बच्चों तथा हॉस्टल के छात्रों को आधुनिक चित्रकारी तथा कला के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान वैज्ञानिक डॉ पीएन यादव द्वारा हुआ तथा समापन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अजय श्रीवास्तव के द्वारा संपन्न हुआ।
👉16 अप्रैल 1853 : जानिए तब से अब तक कहां पहुंची हमारी रेलगाड़ी
कार्यक्रम की परिकल्पना शहर के प्रख्यात हास्य कवि पंकज प्रसून द्वारा दी गई तथा कार्यक्रम का संयोजन उन्हीं के द्वारा किया गया।