Breaking News

योगी का अनुष्ठान और जनकल्याण

योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर है। उन्होंने परम्परा के अनुरूप गोरक्षनाथ मन्दिर, शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर महानिशा पूजन व हवन किया।

👉रागी में भरपूर होता है कैल्शियम, जानें इसे डाइट में शामिल करने के फायदे और तरीका

महानिशा पूजन अनुष्ठान में गौरी-गणेश पूजन, वरुण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, माँ दुर्गा का विधिवत् पूजन, भगवान श्रीराम-लक्ष्मण-सीता का षोडशोपचार पूजन, भगवान श्रीकृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादश ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, कालभैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन किया।

योगी का अनुष्ठान और जनकल्याण

साथ ही, हवन की वेदी पर ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र और अग्नि देवता का आह्वान कर पूजन किया। इसके उपरान्त, उन्होंने लोक मंगल की कामना के साथ हवन किया। समस्त अनुष्ठान दुर्गा सप्तशती पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ।

जनकल्याण के कार्य

योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियां को 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया।

विभिन्न कम्पनियों मे चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि आज शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी की तिथि पर महायोगी गोरक्षनाथ की इस पावन धरा पर 40,000 युवा ‘मिशन रोजगार’ के अन्तर्गत रोजगार प्राप्त करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी लगभग 600 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त करेंगे। रोजगार मेलें में 125 प्रतिष्ठित कम्पनियां भागीदारी कर रही है।

👉प्रयागराज: SIT जांच के दायरे में आए 30 मदरसे, माफिया ब्रदर्स समेत आतंकियों से कनेक्शन का आरोप 

वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में धार्मिक, हेरिटेज तथा ईको-टूरिज्म के लिए 03 करोड़ लोग ही आते थे, परन्तु अब 32 करोड़ लोग आते हैं। आज धार्मिक पर्यटकों में होम स्टे की मांग बढ़ी है। प्रत्येक परिवार पारिवारिक वातावरण में रहना चाहता है। अयोध्या में 450 होम स्टे का रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य किया गया है, जो आगे चलकर 1,500 से ज्यादा होने जा रहा है।

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...