Breaking News

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी इतने रनों से मात,गेंदबाजों ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड,आप भी जाने…

लंदन के लॉर्ड्स (Lords Cricket ground) के ऐतिहासिक मैदान पर कल वर्ल्ड कप 2019 का 32वां मुकाबला मेजबान इंग्लैंड  ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया  इस मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा इंग्लैंड को 64 रन से हरा दिया गया इतना ही नहीं इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 अंकों के साथ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भी पहुंच गई हैबता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड के कैप्टन इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया गया था  ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने आरोन फिंच के शतक  डेविड वार्नर के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 50 ओवर में 285 रन बना डालें इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.4 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई  कंगारुओं ने मैच 64 रन से अपने नाम कर लिया

गेंदबाजों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क  जेसन बेहरनडोर्फ ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को सारे तरह से ध्वस्त कर दिया ख़ास बात यह रही कि स्टार्क  बेहरनडोर्फ की जोड़ी ने मिलकर इस मैच में 9 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई बेहरनडोर्फ द्वारा 44 रन देकर पांच विकेट चटकाए  स्टार्क द्वारा 43 रन देकर 4 विकेट लिए दोनों ने कुल 9 विकेट चटकाए, जो कि किसी भी वनडे मैच में नौ विकेट साझा करने वाली पहली बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की जोड़ी भी है

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...