Breaking News

ओम प्रकाश राजभर करेंगे बीजेपी से गठबंधन ? कभी कहा था ‘बीजेपी को डूबता हुआ जहाज’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की नेताओं की बैठक पर सुहेहदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री रह चुके ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधा।

शुक्रवार को राजभर ने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा डूबती हुई नैया है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाए पर हम सवार नहीं होंगे. जब चुनाव नजदीक आता है तब इनको पिछड़ों की याद आती है. जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से लाकर बना देते है. हम जिन मुद्दों को लेकर समझौता किए थे, साढ़े चार साल बीत गया एक भी काम पूरा नहीं हुआ.’

ओमप्रकाश राजभर ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि उत्‍तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती में पिछड़ों का हक लूटा, पिछड़ों को हिस्सेदारी न देने वाली भाजपा किस मुंह से पिछड़ों के बीच में वोट मांगने आएगी. इनको सिर्फ वोट के लिए पिछड़ा वर्ग याद आता है.

राजभर ने बीजेपी को एक डूबता हुआ जहाज बताया है। राजभर ने कहा कि बीजेपी को चुनाव के वक्त ही पिछड़ों की याद आती है और सीएम बनाने के लिए लोगों को बाहर से लाकर बना देते हैं।

About News Room lko

Check Also

उतरेटिया में रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का दरवाजा, ट्रेन पलटाने की साजिश, जांच में जुटीं एजेंसियां

लखनऊ:  उतरेटिया में मंगलवार रात रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखा मिला। माना जा ...