दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर पार्टी को मिली पराजय की समीक्षा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी खुद करेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने दिल्ली के नेताओं के साथ 28 जून को इस मामले पर मीटिंग बुलाई है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों को पराजय का सामना करना पड़ा था. इस पराजय की समीक्षा करने के लिए दिल्ली कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शीला दीक्षित की ओर से पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. हालांकि, इस समिति के सम्मुख अभी तक दिल्ली के सातों कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी भी एक साथ बैठ नहीं सके हैं. इसके पीछे दिल्ली कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच गुटबाजी व मतभेद को मुख्य कारण माना जा रहा है.
पार्टी सूत्रों की मानें तो अब दिल्ली में पराजय के कारणों की समीक्षा खुद पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व करेगा. इसमें राहुल गांधी के भी शामिल रहने की पूरी आसार है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 28 जून को होने वाली मीटिंग में सातों लोकसभा प्रत्याशी, तीनों कार्यकारी अध्यक्ष व दिल्ली कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शामिल रहेंगे. दिल्ली में विधानसभा के चुनाव अगले छह माह में होने की आसार है. इसे देखते हुए पार्टी की प्रयास है कि पराजय के कारणों की तलाश करके उन्हें दूर किया जा सके. ताकि पार्टी संगठनात्मक तौर पर ज्यादा मजबूत होकर विधानसभा चुनावों का सामना कर सके.