जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र नेता और जेएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। कश्मीरी नेता शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। शेहला पर भारतीय सेना और सरकार के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का आरोप है।
दिल्ली पुलिस ने आज सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की आपराधिक शिकायत पर एफआईआर दर्ज की। शिकायतकर्ता ने भारतीय सेना के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में कार्यकर्ता शेहला राशिद की गिरफ्तारी की मांग की थी।
सेना पर लगाया था झूठा आरोप
बता दें कि शेहला रशीद ने 18 अगस्त को 10 ट्वीट करते हुए कहा था कि कश्मीर घाटी में स्थिति बेहद खराब हैं और सुरक्षाबल लोगों को बार-बार परेशान कर रहे हैं। हालांकि सेना ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद और तथ्यहीन बताया था। वहीं शेहला राशिद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी। वकील ने अपनी शिकायत में फर्जी खबर फैलाने के आरोप में राशिद की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को शेहला के खिलाफ देशद्रोह के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।