Breaking News

मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध चला अभियान

बहराइच. होली त्यौहार के अवसर पर अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के रोक थाम के लिए जिलाधिकारी अजदीप सिंह के निर्देश पर चलाया गया सघन जांच अभियान। इस अभियान के तहत नगर क्षेत्र बहराइच में ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनन्द स्वरूप व डा. रामतेज की टीम ने आर.यू. इण्डस्ट्रीज़ चिक्कीपुरा, त्रिपति ट्रेडर्स स्टेशन रोड़ बहराइच, चैक बाज़ार स्थित क्लासिक बेकरी तथा खोया मण्डी में खाद्य तेल तथा खोया के नमूने एकत्र किये गये।

त्रिपति ट्रेडर्स स्टेशन रोड़ बहराइच के प्रतिष्ठान के निरीक्षण के दौरान बैल कोल्हू सरसो तेल का 06 गत्ता, बैलेन्स बिलेडेड तेल के 15 गत्ता, गगन डालडा का 01 गत्ता एक्सायरी डेट बीत जाने के कारण मौके पर ही नष्ट कराया गया।

इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार गोंड़ के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कौशलेन्द्र वर्मा व राघवेन्द्र प्रताप वर्मा की टीम ने तहसील पयागपुर अन्तर्गत 08 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधोमानक खाद्य सामग्री पाये जाने पर 08 किलो पाम आयल, 200 ग्राम 50 बोतल बिलेन्ड आयल, 40 किलो रंगीन पापड़, 200 ग्राम के 60 पैकेट नमकीन, हल्दी, मिर्च व अन्य मसालों 50 ग्राम के 110 पैकेट, 20 पैकेट रस, 14 पैकेट बिस्कुट तथा 500 ग्राम के 16 पैकेट वनस्पति आयल के पैकेट को नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त खुटेहना चैराहा से दूध, विशेश्वरगंज से घी तथा पयागपुर बस स्टैण्ड के पास से खोया के सैम्पल लिये गये।

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...