Breaking News

अभिनेत्रियों की फीस और कंगना से उनकी झड़प से जुड़े सवालों से घिरे रहने वाले करण पर…

धर्मा प्रोडक्शंस की हॉरर जॉनर फिल्म ‘भूत पार्ट वन-द हॉन्टेड शिप’ के ट्रेलर लॉन्च पर करण जौहर सवालों के निशाने पर रहे। अक्सर नेपोटिज्म (वंशवाद), अभिनेत्रियों की फीस और कंगना से उनकी झड़प से जुड़े सवालों से घिरे रहने वाले करण पर इस बार इस्लामोफोबिया फैलाने का आरोप लगा। करण जौहर ने इस आरोप से इंकार तो किया लेकिन इस अजब संकट से निकलने के लिए उन्हें जमकर सफाई देनी पड़ी।

फिल्म ‘तख्त’ का एक टीजर बीते दिनों सामने आया। इस टीजर में मुगल सल्तनत और उनके बादशाहों में तख्त की जंग की बात की गई है। इसी से जुड़ा एक सवाल करण से किया गया कि आज देश में इस्लामोफोबिया अपनी चरम सीमा पर है। ऐसे समय में आपकी फिल्म ‘तख्त’ आ रही है। इसपर करण ने कहा, ‘आप उस फिल्मकार से बात कर रही हैं जिसने ‘माइ नेम इज खान’ जैसी फिल्म का निर्देशन किया है। पूरी दुनिया के सभी धर्मों के प्रति मेरा प्यार और सम्मान है। किसी भी मुद्दे की संवेदनशीलता को हम बहुत अच्छे से समझते हैं। ‘तख्त’ की बात करें तो इसकी कहानी मैंने नहीं बल्कि इतिहास ने लिखी है। मैं सिर्फ पेश कर रहा हूं।’

समारोह में ‘भूत’ फिल्म के लीड किरदार विक्की कौशल भी मौजूद रहे। उनसे एक पत्रकार ने यह सवाल पूछा कि अक्सर करण जौहर की फिल्मों के कलाकारों की लिंक अप की खबरें आती हैं। तो करण ने आपको किसके साथ लिंक (जोड़ा) किया है। इस सवाल पर करण ने तपाक से बोला, ‘देखिए मैंने कोई शादी डॉट कॉम खोल कर नहीं रखा हुआ है। मैं अच्छा भला निर्माता-निर्देशक ही सही हूं। मैं कलाकारों का लिंक अप नहीं कराता हूं और न ही उनकी निजी जिंदगी में घुसता हूं।’

विक्की ने कहा, ‘मेरे लिए यह फिल्म अनुभवों से भरी रही। पिछले कुछ समय से मैं काफी अच्छी फिल्मों का हिस्सा बना हूं। लेकिन मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी हॉरर फिल्म का हिस्सा बनूंगा। ऐसी फिल्में करना काफी चुनौतीपूर्ण होती है क्योंकि आपको इसके बारे में पहले से सबकुछ समझना पड़ता है। आप शूट के दौरान कोई चीज अनुभव करके पेश नहीं कर सकते हैं।’

फिल्म के निर्देशक भानु प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें हॉरर फिल्में बेहद पसंद है और यह उनका पहला प्यार है। वह हमेशा से कोई ऐसी ही फिल्म बनाना चाहते थे। उन्हें विश्वास नहीं था कि धर्मा प्रोडक्शंस ऐसी फिल्म के लिए कभी मानेगा लेकिन स्क्रिप्ट देखकर उन्होंने हामी भर दी। बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात भी साफ कर दी कि यह फिल्म किसी भी फिल्म की कॉपी नहीं है।’

About News Room lko

Check Also

History TV18 Presents धमाकेदार नई सीरीज ‘Secrets of Penthouse’, 14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे

Entertainment Desk। बॉब गुचिओन के उत्थान (Bob Guccione), पतन (Fall) और स्कैंडल्स (Scandals) को उजागर ...