भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं. धोनी वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं व वर्ल्ड कप समाप्त हुए 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. धोनी ने पहले तो वेस्टइंडीज टूर से फिर दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध टी20 सीरीज व अब बांग्लादेश के विरूद्ध टी20 सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया है. धोनी लगातार तीन सीरीज में टीम से दूर हैं. हर किसी को ये बात खाई जा रही है कि आखिर धोनी ऐसा क्यों कर रहे हैं? अगर संन्यास की बात होती तो धोनी को कौन सी वस्तु रिटायरमेंट के लिए रोक रही है, लेकिन अब इस बात खुलासा हो चुका है कि आखिरी धोनी ने क्रिकेट से दूरी क्यों बनाई हुई है?
इस वजह से धोनी हैं क्रिकेट से दूर
क्रिकेट में धोनी की गैरमौजूदगी पर इंटरनेशनल मीडिया ने भी नजर बनाई हुई है. इसीलिए एक अंग्रेजी वेबसाइट के हवाले से ये खुलासा हुआ है कि आखिर माही क्यों क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं? एक अंग्रेजी वेबसाइट की समाचार के मुताबिक, धोनी बैक इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. धोनी को वैसे तो IPL 2019 के समय ही पीठ दर्द की शिकायत हुई थी, जिसकी वजह से वो एक मैच में खेले भी नहीं थे. धोनी की स्थान सुरेश रैना ने कप्तानी की थी. धोनी की ये चोट वर्ल्ड कप के मैचों में भी देखने को मिली थी. हालांकि इसके बाद भी वो मैदान पर उपस्थित रहे. वर्ल्ड कप के दौरान धोनी के कलाई में भी चोट लग गई थी. यही वजह है कि धोनी क्रिकेट से दूर हैं व अपनी चोट को अच्छा करने पर ध्यान दे रहे हैं.
फैंस लगाए बैठे हैं वापसी की उम्मीद
हालांकि धोनी की चोट को लेकर बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है. बीसीसीआई की तरफ से तो यही जानकारी दी गई है कि धोनी ने पंत को तैयार करने की वजह से खुद क्रिकेट से दूर रहने का निर्णय किया है. ऋषभ पंत को 2020 टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से तैयार किया जा रहा है, लेकिन पंत लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में धोनी के फैंस उन्हें फिर से मैदान पर देखना चाहते हैं.