बहामास की तरफ एक भयानक चक्रवात डोरियन बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार फ्लोरिडा के पूर्वी तट पर यह चक्रवात सोमवार तक पहुंच सकता है. श्रेणी 4 का तूफान जार्जिया व कारोलिस गुरुवार तक पहुंचेगा. मगर तब तक इसकी गति कम हो चुकी होगी. फ्लोरिडा के लिए खुशखबरी है कि तूफान सीधा नही पहुंच रहा है. इस दौरान प्रशासन सतर्क व वह बचाव के सभी रास्ते तलाश रहा है.
हालांकि बताया जा रहा है कि तूफान के बाद यहां पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ तूफान से तबाही मच सकती है. फ्लोरिडा के अटलांटिक कोस्ट व डीयरफील्ड तट पर शनिवार को चल रही हवा से अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 48 घंटे में तट पर शक्तिशाली हवाएं टकरा सकती हैं.
डोरियन शनिवार को वेस्ट पाम बीच से 355 मील दूर था. शनिवार को लगभग 150 मील प्रति घंटे की हवाएं चल रहीं थीं. शुक्रवार को इसे श्रेणी 4 का तूफान माना गया. शनिवार दोपहर तक इसकी श्रेणी 5 कर दी गई. क्योंकि इसकी गति 156 m.p.h से अधिक हो रही थी.