Breaking News

Gopapur : कार से टकराई अनियंत्रित टैम्पो, आठ घायल

ऊंचाहार(रायबरेली)। मानक के विपरीत सवारियों को ठूस-ठूस कर भरकर चलाने वाले टैंपो मानव जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। ऐसे ही एक टैंपो ने अनियंत्रित होकर Gopapur गोपापुर गाँव के पास एक कार को टक्कर मार दिया, जिससे टैंपो मे सवार आठ सवारियाँ घायल हो गयी है।

Gopapur गाँव के पास हुआ हादसा

यह हादसा शनिवार की सुबह लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर क्षेत्र के गोपापुर गाँव के पास हुआ है। जगतपुर से एक टैंपो सवारियों को भरकर ऊंचाहार आ रहा था। टैंपो मे इतनी सवारियाँ थी की चालक तक को बैठना मुश्किल हो रहा था।

राजमार्ग पर टैम्पो सामने से आ रही एक वैगन आर कार से भिड़कर पलट गया। जिससे कार मे सवार एक ही परिवार के तीन लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। टैंपो पलटने से उसमे सवार देशराज, सरजू, ममता, आशीष, उमा और श्रीराम निवासी गण गाँव इटौरा बुजुर्ग तथा धुननु निवासी पूरे मोहन व खुर्शीद निवासी कर्नलगंज कानपुर घायल हो गए है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सवारियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

  • उधर अन्य दुर्घटनाओ मे भी आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। राजमार्ग पर बाबा का पुरवा गाँव के पास शुक्रवार की रात दो कारों मे भिड़ंत हो गयी, जिसमे एक कार पर सवार शाहजहाँपुर की एक चीनी मिल के महाप्रबंधक सुधीर वर्मा व उनके चालक राहुल कुमार घायल हो गए है। जबकि बाबा का पुरवा गाँव निवासी बजरंगी बाबूगंज बाजार मे घायल हो गए है।
  • राजमार्ग पर ही सबीसपुर गाँव के पास दो ट्रको मे भिड़ंत हो गयी। जिसमे राज निवासी चिनहट लखनऊ, राम सजीवन निवासी गाँव धौरहना थाना बछरावा और मो वारिस निवासी गोपीगंज घायल हुए है। सभी घायलो का सीएचसी मे इलाज चल रहा है।

♦अन्य ख़बरें♦

⇒गोपापुर : अध्यापिका की संदिग्ध मौत

ऊंचाहार(रायबरेली)। प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका की संदिग्ध मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

क्षेत्र के बाबूगंज गाँव निवासिनी सुषमा देवी 45 प्राथमिक विद्यालय गोपापुर मे प्रधानाध्यापिका थी। शनिवार की शाम वह घर मे थी। परिजनो का कहना है कि शाम को उन्होने खाना नहीं खाया। रात मे अचानक उनको उलझन हुई तो स्थानीय निजी चिकित्सक को दिखाया गया। लेकिन जब उनको आराम नहीं हुआ तो परिजन उनको लेकर सीएचसी आए। जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर फूंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

⇒एटीएम बदलकर निकाल लिए 42 हजार रुपये

ऊंचाहार(रायबरेली)। बैंक का एटीएम बदलकर 42 हजार रुपये निकाल लेने का मामला सामने आया है। घटना कि सूचना बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी गयी है।

क्षेत्र के गाँव कंदरावा निवासी अनिल कुमार का भारतीय स्टेट बैंक ऊंचाहार में खाता है। वह करीब 15 दिन पहले बैंक के एटीएम से रुपये निकालने आए थे।उस समय बैंक से रुपये नहीं निकले। इस बीच उनका एटीएम किसी ने बदल लिया। शनिवार को जब वह बैंक रुपये निकालने पहुंचे तो पता चला , उनके खाते मे रुपये नहीं है। जब इसकी पड़ताल की गयी तो पूरा मामला सामने आया। अब तक उनके खाते से कुल 17 बार मे 42600 रुपये निकाले गए थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत की है।

⇒दो को साँप ने डसा

ऊंचाहार(रायबरेली)। दो लोगो को जहरीले साँप ने डस लिया है। उनको जिला अस्पताल भेजा गया है।

क्षेत्र के गाँव किरवाहार निवासी सदाशिव अपने खेत मे काम कर रहे थे। तभी जहरीले साँप ने उनको ड़स लिया। परिजन उनको लेकर सीएचसी आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल भेजा गया है। उधर बहादुर गंज गाँव मे सुमित को भी साँप ने डसा है। उसे भी सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है।

लालजी शुक्ल

 

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...