Breaking News

जानें CP Joshi के बयान पर क्या कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने..

राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां ही जन-मानस के बीच जमकर प्रचार कर अपने-अपने समर्थन की अपील कर रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता CP Joshi सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी और उमा भारती की जाति को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसपर अब खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सीपी जोशी से इस बयान के लिए मांफी मांगने को कहा है।

राहुल : CP Joshi का बयान कांग्रेस पार्टी के..

दरअसल, राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सीपी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है। पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें, जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुःख पहुंचे। कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशीजी को जरूर गलती का एहसास होगा। उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।’

गौरतलब है कि सीपी जोशी ने नाथद्वारा में चुनावी सभा के दौरान कहा था, ‘उमा भारती जी की जाति मालूम है किसी को? ऋतंभरा की जाति मालूम है किसी को? इस धर्म के बारे में किसी को मालूम है तो वो पंडित है। अजीब देश हो गया है। इस देश में उमा भारती लोधी समाज की हैं, वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं। साध्वी जी किस धर्म की हैं? वह हिंदू धर्म की बात कर रही हैं। नरेंद्र मोदी किस धर्म के हैं, हिंदू की बात कर रहे हैं। इन 50 सालों में इनकी अक्ल बाहर निकल गई।’

About Samar Saleel

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...