Breaking News

4 वर्ष में 33 मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार कार्यकाल में विकास के अनेक कीर्तिमान स्थापित हुए। इनमें कई तो ऐसे है,जो पिछले सत्तर वर्षों पर भारी है। मेडिकल कॉलेज,एयर पोर्ट आदि की स्थापना इसी श्रेणी में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार वर्ष में तैतीस नये मेडिकल काॅलेज बनाये गये हैं।

प्रदेश सरकार का प्रयास है कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। पूर्वी उप्र का एक बहुत बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गोरखपुर पर निर्भर रहता है। गोरखपुर में एम्स का निर्माण हो चुका है। अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री जी के हाथों पूर्वांचलवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा के प्रमुख केन्द्र के रूप में इस एम्स की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत की योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक ऐसी योजना है, जिसमें किसी भी पात्र परिवार को हर वर्ष पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकती है।

इसी तर्ज पर राज्य सरकार ने भी आयुष्मान भारत योजना से वंचित लोगों के लिए अपने संसाधनों से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आच्छादित करके पांच लाख रुपये तक सालाना स्वास्थ्य बीमा की सुविधा उपलब्ध करायी है। कैम्प लगाकर लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं। व्यक्ति गोल्डन कार्ड लेकर किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में अपना इलाज करा सकता है। उसको हर प्रकार की सुविधा वहां प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि चालीस लाख अन्त्योदय कार्ड धारकों को भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया जा रहा है।

श्रमिकों को भी पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने की शुरुआत कर दी गयी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन हुआ है। देश के हर नागरिक के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही देश के सामान्य नागरिक को भी बेहतर स्वास्थ्य के लिए किसी भी प्रतिष्ठित चिकित्सालय में इलाज की सुविधा अब आसानी से उपलब्ध हो सकती है।

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में कैंसर मरीजों के इलाज हेतु स्थापित की गयी उच्च तकनीक की हाई एण्ड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सलरेटर वेरियन ट्रूबीम मशीन का लोकार्पण किया।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...