Breaking News

Indonesia : भूकंप की वजह से अब तक 555 की मौत

हाल के दिनों में Indonesia इंडोनेशिया में आये भूकंप की वजह से बहुत से लोगों को जान चली गयी। इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक इस भयानक भूकंप के चलते लोम्बोक द्वीप में काफी क्षति पहुंची है और अब तक 555 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,500 लोग घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें – Scientists ने बनाया दुनिया का नया नक्शा

Indonesia : लोम्बोक के उत्तरी हिस्से में

इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने के अनुसार पिछले सप्ताह शुक्रवार को लोम्बोक के उत्तरी हिस्से में भूकंप क वजह से ज्यादा लोगों की मौतें हुई। इसके अलावा पड़ोस में स्थित सुमबावा द्वीप में भी कई लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें – Baghdadi पश्चिमी देशों पर हमले का ऐलान किया

प्राकृतिक छटा की वजह से छुट्टियां मनाने के लिए बेहद खूबसूरत व मशहूर बाली द्वीप पर भी 29 जुलाई और पांच अगस्त को भयानक भूकंप आया था।

ये भी पढ़ें – Trees को बचाने का नायाब तरीका

इंडोनेशिया में जनजीवन चरमरा गया है। कई पीड़ितों की मौत मलबे के नीचे दबने से हो गई। भूकंप की वजह से बड़ी संख्या में घर और प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें – Womens kabaddi में ईरान ने भारत को हराया

About Samar Saleel

Check Also

‘तेहरान को नहीं थी सात अक्तूबर के हमास के हमले की जानकारी’, ईरान ने इस्राइल के दावे को किया खारिज

ईरान ने पिछले साल सात अक्तूबर के हमास के हमलों को लेकर इस्राइल के दावों ...