Breaking News

रेलवे का बड़ा आदेश, 31 मार्च तक देश में नहीं चलेगी कोई भी पैसेंजर ट्रेन

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही यह कंफर्म हो गया कि अब 31 मार्च तक आप ट्रेन से कहीं भी सफर नहीं कर सकते हैं. आज सुबह चार बजे से पहले जिन लोगों ने अपनी ट्रेन ले ली है, सिर्फ वही अपने गंतव्य तक जाएंगी.

पीआईबी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय रेलवे ने सभी प्रीमियम ट्रेन, सभी मेल/एक्सप्रेस, सभी पैसेंजर ट्रेन, सभी उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल तथा कोंकण रेलवे समेत सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को 31 मार्च तक कैंसल करने का निर्णय लिया है. हालांकि कोलकाता मेट्रो रेल तथा उपनगरीय ट्रेनों की सीमित सेवाएं आज यानि 22 मार्च तक चलेंगी.

 

रेलवे ने हालांकि इस आदेश से मालगाड़ी को छूट दी है. रेलवे ने अपने आदेश में कहा कि जो ट्रेनें 22 मार्च सुबह चार बजे से पहले अपनी यात्रा शुरू कर चुकी हैं वह अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी. आदेश में कहा गया है कि रेलवे यात्रियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करेगी और जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए माल ढोने वाली ट्रेनों की आवाजाही जारी रहेगी.

रेलवे ने बताया कि जिन यात्रियों ने पहले से टिकट करवाया हुआ है, वह रद्द की गई सभी ट्रेनों का पूरा रिफंड 21 जून तक ले सकते हैं. फिलहाल, आज सुबह 400 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें अपने गंतव्य की ओर चली हैं. अब ये ट्रेनें अपने मंजिल पर पहुंचकर वहीं बंद हो जाएंगी. इसके बाद 31 मार्च तक एक भी ट्रेन नहीं चलेगी. इसके अलावा रेलवे सभी बड़े स्टेशनों को खाली कर रहा है.

दरअसल, देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक कोरोना वायरस से भारत में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है, आज 9 मामले बढ़े हैं. हालांकि 22 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो गए हैं. दुनियाभर में करीब 13,000 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...