Breaking News

कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह को पार्टी से किया गया निलबिंत

अपनी ही पार्टी की बगावत करने वाली कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। बीते दिन उन्होंने बस विवाद को लेकर उंगली उठाई थी। उनके इस कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए ये फैसला लिया गया है।

पार्टी से निलंबित हुई अदिति सिंह

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने विधायक अदिति सिंह को पार्टी की महिला विंग के महासचिव पद से निलंबित किया है। साथ ही अनुशासन हीनता की कार्रवाई शुरू कर दी है।  
अदिति सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और रायबरेली प्रभारी के एल शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के लिए विधानसभा में उनके खिलाफ एक नोटिस दिया गया था जो लंबित है। विधायक अदिति सिंह ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है। लॉकडाउन के चलते सभी कार्रवाई लंबित हैं।वह जवाब देने से बच रही हैं। पार्टी ने उनके विधायक पद से अयोग्य घोषित करने का भी अनुरोध किया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...