Breaking News

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में खास लक्ष्य पूरा करने उतरेगा ये इंग्लिश स्पिनर

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने कहा कि वह गुरुवार से अहमदाबाद में शुरू हो रहे चौथे और अंतिम मैच में अश्विन-अक्षर से स्पिन गेंदबाजी की बारीकियां सीखने के लिए उत्सुक हैं. वह गुलाबी गेंद से खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की गेंदबाजी से प्रभावित हैं.

भारतीय टीम ने दिन-रात्रि टेस्ट मैच को दो दिनों के अंदर 10 विकेट से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम की है. मोटेरा की स्पिनरों की मददगार पिच में अश्विन और अक्षर ने इंग्लैंड के 20 में से 18 विकेट झटके थे.

लीच ने स्काई स्पोर्ट्स के कॉलम में लिखा, ‘जब आप खिलाड़ियों को इतनी सफलता पाते हुए देखते हैं जैसे कि रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने टेस्ट में अभी-अभी 400 विकेट पूरे किए हैं और भारत में उन्हें काफी अनुभव है. अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है ऐसे में आप निश्चित रूप से उनसे सीखने की कोशिश करते हैं.’

बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, ‘यह जरूरी है कि आप इसे भावनात्मक रूप से जोड़कर नहीं देखें और ना ही ऐसा सोचें कि ‘मैं उनकी तरह ही गेंदबाजी करना चाहता हूं’. अश्विन दाएं हाथ के गेंदबाज हैं, ऐसे में मैं उनकी तरह गेंदबाजी नहीं करना चाहता हूं. अक्षर बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और मुझ से लंबे हैं, मैं अपना कद नहीं बदल सकता हूं.’

29 साल के इस गेंदबाज ने कहा कि अश्विन गेंदबाजी में बदलाव करने के मामले में काफी चतुर हैं. उन्होंने कहा, ‘वह गेंद को एक ही जगह टप्पा खिलाते हैं और वह जिस तरह सीम और गेंद के दूसरे हिस्से का इस्तेमाल करते हैं उससे काफी बदलाव आता है.’

उन्होंने कहा, ‘अक्षर ऐसे गेंदबाज है जो टप्पा खिलाने की जगह को लेकर ज्यादा बदलाव नहीं करते है. वह सीम के इस्तेमाल से पिच से मदद प्राप्त करते हैं. हम जिन पिचों पर हाल में खेले हैं उस पर वह काफी प्रभावी रहे हैं.’

लीच चौथे टेस्ट की चुनौती के लिए तैयार है और तीसरे टेस्ट में भारतीय शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों के विकेट झटकने के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी नया सीखने के लिए और चुनौती से उत्साहित हैं. आपको इसके लिए तैयार रहना होगा क्योंकि अगर यह इतना आसान होता तो यह टेस्ट मैच नहीं होता. यह कुछ ऐसा है (भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के विकेट) जिसे मैं याद कर रहा हूं.’

About Ankit Singh

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...