लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने 1090 चौराहे पर सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ किया। यह लखनऊ का पहला सार्वजनिक सेल्फी पॉइंट है। इस दौरान लोगो ने वहाँ पर महापौर संग सेल्फी ली। संयुक्ता भाटिया ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को लखनऊ से जोड़ने का उपक्रम यह सेल्फी प्वाइंट बनेगा।
लखनऊ के विकास और ब्रांडिंग के लिए हम प्रयास कर रहे है। यह सेल्फी पॉइंट पर्यटकों के किये आकर्षण का केंद्र होगा। इसमे सहयोग प्रदान करने के लिए उन्होंने एक्सिस बैंक को धन्यवाद दिया। संयुक्ता भाटिया ने उम्मीद जताते हुए कहा की यह सेल्फी पॉइंट लखनऊ वासिओ में स्वच्छता जागरूकता के साथ-साथ अपनेपन एवं भाईचारे की मिशाल कायम करने में मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में संयुक्ता भाटिया के अलावा एक्सिस बैंक के रीजनल हेड रामा कृष्णावेलगापुड़ी, सर्किल प्रमुख मढ़ू गहरी पी. राय, क्लस्टर हेड शैलेश बिष्ट, शाखा प्रमुख इंदिरानगर मयंक सिंघल, सर्कल मार्केटिंग मैनेजर नवनीत कुमार और अमित गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।