Breaking News

मुजफ्फरपुर ऑक्सीजन प्लांट में सभी कर्मचारी निकले संक्रमित

बिहार के मुजफ्फरपुर में जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्लांट का पूरा परिसर कोविड की चपेट में आ गया है. इस प्लांट में काम करने वाले 6 कर्मी और अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. दरअसल प्लांट में इन दिनों आने जाने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. प्लांट में आने वालों में अस्पतालों के कर्मी, ऑक्सीजन डीलर के कर्मी और कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों की संख्या भी काफी है.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण फैला है. वहीं, प्लांट में काम करने वाले सभी कर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है. जबकि बाहर से आने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. पूरे परिसर को नियमित रुप से सैनेटाइज किया जा रहा है और इसके गेट पर गार्ड लगाकर सुरक्षा बढ़ा दिया गया है.

बता दें कि मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार की शाम तक बीते 24 घंटे में राज्यभर में 54 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. सबसे ज्यादा मौत एनएमसीएच में हुई जहां गुरुवार रात से ही जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे और यहां 24 घंटे में कुल 24 लोगों की जान गई. पीएमसीएच में 7 और पटना एम्स में भी 5 मरीजों की मौत हो गई. राज्य भर में 48 घंटे के भीतर ही 113 लोग काल की गाल में समा गए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा’, प्रधानममंत्री मोदी बोले

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) रेशम मार्ग ...