दुनियाभर में कोरोना के मामलों में अब भी कमी देखने को नहीं मिल रही है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 55 हजार 709 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 63 लाख 89 हजार 53 हो गई है. कोरोना का बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय बना हुआ है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच गई है. वर्तमान में विश्व में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 100,243,101 हो गई है.
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 75 हजार 778 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 2,008 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 29 हजार 463 हो गई है.
वहीं, इस खतरनाक महामारी से दुनियाभर में 2,156,850 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.हालांकि, भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही हैं.पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,689 नए मामले सामने आए हैं और 13,320 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. इस दौरान 137 लोगों की मौत हुई है.