Breaking News

बिग बॉस 15 के लिए कंफर्म हुआ पहले कंटेस्टेंट का नाम, लंबे समय से थी जो एक्ट्रेस टीवी जगत से गायब अब आएंगी नजर

कलर्स चैनल के सबसे कंट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 15 की तैयारियां जोरो से चल रही है. और अब इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए हैं. इनमें एक नाम टीवी एक्ट्रेस नेहा मारदा का हैं.

जी हां, नेहा मर्दा टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। बालिका वधू फेम सीरियल में अपने अभिनय और भूमिका से प्रशंसकों का दिल जीतने वाली नेहा ‘डोली अरमानो की’ और ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’ जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। टीवी के सबसे हिट रियलिटी शो बिग बॉस 15 में नेहा अब एक बार फिर फैंस का मनोरंजन करेंगी।

बिग बॉस के नए सीजन के लिए आ रही नई अपडेट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है। अब नई रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने शो का ऑफर स्वीकार कर लिया है और बिग बॉस 15 के घर में एंट्री की तैयारी भी शुरू कर दी है।

नेहा पहले चार बार इस शो का ऑफर ठुकरा चुकीं है लेकिन सीजन 15 के लिए उन्होंने हामी भर दी. उनकी एन्ट्री कंफर्म हो चुकी है. इस खबर से फैंस काफी खुश हैं क्योंकि अब उन्हें नेहा को रियल लाइफ में देखने को मौका मिलेगा. आईए आपको बताते हैं कौन हैं नेहा मारदा?

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...