Breaking News

यूपी की हर ग्राम पंचायत को मिलेगा दो जन सेवा केन्द्रों का तोहफा

लखनऊ। प्रदेश के गांवों में रहने वाले लोगों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिये अब अपनी ग्राम पंचायत में स्थापित जन सेवा केन्द्रों तक पहुंचना होगा। वहां आसानी से आवेदन के बाद उनके प्रमाणपत्र बन जाएंगे। साथ में डिजिटल पेंमेंट के माध्यम से इन सुविधाओं की फीस जमा हो सकेगी। सरकारी योजनाओं का लाभ भी इन जन सेवा केन्द्रों पर तत्काल मिलेगा।

  • प्रदेश में अभी तक 1,52,830 जन सेवा केन्द्र कराए जा चुके स्थापित।
  • कोविड-19 टीकाकरण के लिये जन सेवा केन्द्रों पर 59,639 लोग करा चुके रजिस्ट्रेशन।
  • ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से 36 विभागों की 267 शासकीय सेवाओं का आमजन को मिला लाभ।

पहली बार प्रदेश सरकार यूपी में हर ग्राम पंचायत में 02 जन सेवा केन्द्र स्थापित करने जा रही है। इसकी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। 16 नवम्बर 2020 से शुरू की गई सीएससी 3.0 योजना से आज तक प्रदेश में 1,52,830 जन सेवा केन्द्र स्थापित करा दिये गये हैं। इन जन सेवा केन्द्रों में डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के लिये भीम एप से एकीकृत किया गया है। साथ में आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र आदि का शुल्क प्रति आवेदन 30 रुपये निर्धारित कर दिया है। जन सेवा केन्द्र संचालकों को पहले की तुलना में अब प्रति आवेदन मिलने वाले शुल्क में भी वृद्धि हुई है। कोविड-19 के दौरान सरकार की ओर से की गई शुरुआत का लाभ गांव के लोगों को अधिक मिला है। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जुड़े केन्द्रों पर 59, 639 लोग आज तक कोविड टीकाकरण के लिये रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से 24.50 करोड़ लोगों को मिला लाभ

प्रदेश सरकार ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से 36 विभागों की 267 शासकीय सेवाओं को जन सुविधा केन्द्रों और सीधे इंटरनेट से जोड़ा है। इस सुविधा से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का 24.50 करोड़ लोग लाभ उठा चुके हैं।

डिजीलॉकर पर 10 करोड़ से अधिक प्रमाण-पत्र कराए जा चुके उपलब्ध

डिजिटल लॉकर योजना के तहत प्रदेश में 30.84 लाख से अधिक डिजिटल लॉकर खोले जा चुके हैं। प्रदेश में व्यवसायिक शिक्षा (आईटीआई), माध्यमिक शिक्षा (यूपी बोर्ड), प्राविधिक शिक्षा (डिप्लोमा) द्वारा जारी मार्कशीट एवं प्रमाण-पत्रों का डिजीलॉकर से इन्टीग्रेशन भी पूरा कर लिया गया है।

राजस्व विभाग की ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं 66477511
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 32732021
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग 405328
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद 450021
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रविधिक विश्वविद्यालय 103983
प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ 50000
कुल योग 100218864

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...